शनिवार की दोपहर करीब 1 बजे मिली जानकारी के मुताबिक थाना आदर्श मंडी के अंतर्गत स्थित सिक्का क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने कांधला क्षेत्र के गांव माल्लीपुर निवासी अंकुर नाम के युवक पर 24 वर्षीय बहन को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित के पुलिस को बताया कि बहन अपने साथ 22 हजार की नकदी व सोने-चांदी के जेवर भी ले गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।