मामला जांजगीर-चांपा जिले से है, जहां आज सुबह शिवरीनारायण नगर पंचायत के पास 27 वर्षीय युवक हेमंत कुमार श्रीवास की डेड बॉडी मिली है। मृतक सक्ती जिले के जैजैपुर थाना क्षेत्र के ग्राम तुषार का निवासी बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही शिवरीनारायण पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच शुरू की। पुलिस मृतक के परिजनों का इंतजार कर रही है।