सदर क्षेत्र के हफीजाबाद में आकाशीय बिजली गिरने से 03 मवेशियों समेत व्यक्ति की मौत हो गयी है। घटना बुधवार शाम करीब 05 बजे की है। व्यक्ति के गांव मे बाढ़ आने के कारण गाँव से भाग कर व्यक्ति हफ़ीजाबाद आया था। बारिश के दौरान गिरी आकाशीय बिजली ने मवेशी व इंसान की जान ले ली है।करीमबाद गाँव से आज ही मावेशियों को लेकर व्यक्ति आय था और आज ही मौत हो गयी है।