बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नागौर की पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा ने मंगलवार को तेजादशमी के मौके पर खरनाल पहुंचकर तेजाजी मंदिर में दर्शन किए। ज्योति मिर्धा के ऑफिस की तरफ से मंगलवार शाम 6:00 बजे प्रेस नोट जारी कर बताया की तेजादशमी के मौके पर दर्शन करने के दौरान पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा,सरपंच संघ के जिला संरक्षण पुखराज काला सहित भाजपा नेता मौजूद रहे।