गोमिया प्रखंड क्षेत्र के बांध पंचायत के डहिया बस्ती निवासी विवाहिता महिला पांच दिनों से लापता है।इस सिलसिले में पुलिस से परिजनों ने बरामदगी की मांग कर रहे है।गुरुवार समय लगभग दो बजे मिली जानकारी में बताया गया कि डहिया बस्ती निवासी विनोद यादव की पत्नी पूजा देवी 10 अगस्त दिन रविवार को सुबह 5:00 बजे घर से निकली है जो अभी तक वापस घर नहीं लौटी उनके परिजन खोजबीन।