ग्राम पंचायत गोसलपुर, कछपुरा, जुझारी में लगभग एक दर्जन दुर्गा प्रतिमा का चल समारोह सदियों पुराने गोसलपुर के चल समारोह मार्ग से गुजरता है। परंतु इस चल समारोह मार्ग पर अनेक जगहों पर अनेक व्यक्तियों द्वारा तीन के सैड व पक्के निर्माण कर अबैध कब्जा कर लिया गया है। जिससे अभी हाल ही में गणेश विसर्जन के दौरान गणेश जी के चल समारोह में वाहन फसने का मामला सामने आया है।