खैरी में रविवार 5 बजे तीन सहोदर भाई आपस में 10 इंच जमीन को लेकर भीड़ गए। फिर क्या देखते ही देखते घर का आंगन कुश्ती के अखाड़े में बदल गया। वहीं स्थानीय लोग मूकदर्शक बनकर इस कुश्ती का आनंद ले रहे थे। जबकि घर के अन्य सदस्य भाइयों के बीच हो रहे झगड़े को छुड़ाने का प्रयास करते दिखे।बता दें कि मुन्ना मांझी की अपने भाई प्रमोद तथा विनोद मांझी से बहस के बाद झगड़ा हो गया।