धरहरा प्रखंड के बाहाचौकी शिव मंदिर में अखंड राम धुन का आयोजन किया गया। रामधन का समापन धूमधाम से मंगलवार को हो गया। इस आयोजन में कई जगहों के कीर्तन कलाकारों ने भी भाग लिया। इस मौके पर पंचायत की सरपंच रेखा देवी, नवल महतो, कृष्णा देव, महेश प्रसाद सहित कई युवक और ग्रामीण शामिल हुए। संध्या समय प्रसाद का वितरण किया गया।