तहसील करछना क्षेत्र के भुंडा बिजली उप केंद्र से संचालित होने वाले देवरी कला गांव के सामने मंगलवार सुबह 6:30 बजे के करीब 11 हजार बिजली का तार अचानक टूट कर मार्ग पर गिर पड़ा। मार्ग पर तार टूट कर गिरने की वजह से आवागमन बाधित हो गया। इस दौरान मार्ग से गुजरने वाले राहगीर व कई विद्यालय के वाहन खड़ी हो गई। लोगों ने अवर अभियंता से फोन पर संपर्क किया फोन नहीं उठा।