खेड़ली के पीतमपुरा आम वाली चौकी के पास दिनांक 30 मई शुक्रवार को सांय करीब 8 बजे रामोतार पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी नांगल सहाडी मंडावर से खेड़ली आ रही ट्रेनआ रही ट्रेन की चपेट में आ गया।जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसकी सूचना आरपीएफ पुलिस को दी गयी सूचना पर आरपीएफ पुलिस व परिजन पहुंचे मौके पर घायल को लेकर पहुंचे अस्पताल, प्राथमिक उपचार के बाद किया रैफर।