तलवाड़ा झील के पास एसजीसी नहर को लंबे समय से पक्की दीवार निकाल बंद किया गया था। अब बारिश और घग्घर नदी में पानी की आवक के चलते दीवार तोड़ने पर तलवाड़ा झील के काश्तकारों ने नाराजगी जताई। क्योंकि पानी राजस्थान की फसलों को नुकसान पहुंच रहा है।हरियाणा प्रशासन की लापरवाही के कारण किसानों ने मौके पर पहुंचकर तोड़ी दीवार की जगह मिट्टी के थैले लगाकर बंद किया।