जौरा शहर में पगारा रोड तिहारी पर पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान एसडीओ की रहे उपस्थित। जानकारी के अनुसार बता दें जौरा एसडीओपी नितिन कुमार बघेल की उपस्थिति में पगारा रोड किराए पर चलाए सघन चेकिंग अभियान सभी संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की एवं बाइक चालकों को हेलमेट लगाकर बाइक चलाने की समझाइश दी एवं चालानी कार्रवाई भी की।