नागौर शहर में शनिवार देर शाम को तेज बारिश के बीच आरएसएस के स्वंयसेवकों ने पथ संचलन निकाला। यह पथ संचालन नागौर शहर के माली समाज संस्थान भवन से शुरू होकर नागौर के विजयवल्लभ चौराहे तक निकाला गया। पथ संचालन शनिवार देर शाम करीब 8:30 बजे समापन हुआ और तेज बारिश के बीच में स्वंयसेवक पथ संचलन निकालते नजर आए।