चौंकाने वाला मामला गौरीचक थाना क्षेत्र के एक गांव से आया है। कराय परशुराय थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक की शादी करीब 3 वर्ष पूर्व गौरीचक थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की से 3 वर्ष पूर्व हुई थी। युवक ससुराल में पत्नी को छोड़कर नाबालिक साली के साथ अवैध संबंध बनाने लगा, इसकी भनक परिजनों को लगी। परिजनों के विरोध के बाद युवक साली के साथ भागकर शादी रचा ली।