लगातार हो रही वर्षा के चलते यशवंत सागर डेम का जलस्तर आज दिनांक 30 अगस्त 2025 को बढ़कर 19 फीट तक पहुँच गया। बढ़ते जलस्तर एवं आगामी संभावित वर्षा को देखते हुए एहतियातन कदम उठाते हुए शाम 7 बजे डेम का एक और गेट खोला गया। इस प्रकार वर्तमान में यशवंत सागर डेम के कुल 2 गेट खुले हुए हैं। इंदौर में इस मानसून सीजन में अब तक 544 मिमी वर्षा हो चुकी है, जो औसत से करीब 30