अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन मे सिसवन प्रखंड कार्यालय में तैनात कार्यपालक सहायकों ने काला बिल्ला लगाकर कार्य किया।कृषि कार्यालय में कार्यरत कार्यपालक सहायक वरूण कुमार रजक ने बताया कि कार्यपालक सहायकों कि योग्यता मैट्रिक से इंटरमीडिएट करने,इपीएफ का अच्छादान नियुक्ति के समय से करने,हटाए गए कार्यपालकों को पुनः बहाल करने।