पंचशती सर्किल में दो गुट में जमकर झगड़ा हुआ है। इससे पूरे इलाके में दहशत फ़ैल गई । बताया जा रहा है दो गुटो में आपसी रंजिश है जिससे दोनों गुट आमने सामने हो गये। इस झगड़े में दो जने बुरी तरह घायल हो गये है। इस संबंध में हितेश भाटी पुत्र देवेंद्र भाटी ने सदर थाने में अनेद खान पुत्र जाकिर खान, अनराज खान, तसलीम खान, मोनू खान, अनस खान और चार पांच अन्य पर मुकदमा दर