जिला टॉपर बनी पीपली अहिरान की कब्ड्डी टीम, छात्रों का डीजे के साथ जोरदार स्वागत। राजसमंद जिले में पीपली अहिरान के गुरुकुल पब्लिक स्कूल की कब्ड्डी टीम ने इतिहास रच दिया है। हाल ही में आयोजित जिला स्तरीय कब्ड्डी प्रतियोगिता में इस युवा टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया है। यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि यह 11 वर्षीय कब्ड्डी।