बलरामपुर पुलिस ने नाबालिग लड़की को भगा ले जाने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पीड़िता को भी सकुशल बरामद कर लिया है। घटना 21 अगस्त 2025 की है। पीड़िता के परिजनों ने थाना कोतवाली देहात में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि दुर्गा प्रसाद यादव उनकी नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगा ले गया है।