जिले में मध्यान्ह भोजन,सांझा चूल्हा और रसोइयों को विगत चार माह से राशि का भुगतान नहीं किया गया है। मॉर्च 2025 से यह भुगतान की राशि रुकी हुई है। जिसकी शिकायत लेकर स्व:सहायता समूह की महिलाएं आज मंगलवार दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुँची और शिकायत की गई। यही स्थिति रही तो आगामी दिनों में वे स्कूलो में भोजन वितरित नहीं कर पाएगी। जिले भर में यही स्थिति है।