मझिला थाना क्षेत्र में मायके से ससुराल आ रही महिला के राह चलते बाइक सवार बदमाशों ने सोने के झाले नोच लिए और फरार हो गए। महिला के पति ने आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मझिला थाना क्षेत्र के ग्राम करावां के मजरा विजय नगर निवासी प्रेमपाल पुत्र रामाधार के अनुसार उसकी पत्नी के लूट की घटना हुई है।