मामला नवलपुर क्षेत्र के बलुआ भवानीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 15 कवलापुर गांव का है। जहाँ रविवार को दोपहर करीब 12 बजे लाल चौधरी के जमीन जबरन गांव के हीं कुछ लोगो ने जोत लिया। मंगलवार के सुबह करीब 10 बजे बयान जारी करते हुए पीड़ितो ने बताया कि मेरा जमीन कवलापुर ढ़बेलवा रोड से सटा हुआ है ।जिस पर मेरा पच्चीस वर्षो से दखल कब्जा है।