शामगढ़ पुलिस को 12 तारीख की रात्रि 1:00 बजे करीब सालरिया फॉरेन रोड पर दबिश देते हुए क्रेटा कर को पकड़ा। तलाशी लेने पर कर के अंदर से 30 पेटी के करीब अवैध शराब पुलिस ने पकड़ी, साथ ही तीन आरोपियों को परिवहन करते हुए पकड़ा गया ।तीनों आरोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पकड़ी गई शराब की कीमत 90000 रुपए करीब बताई गई की कार्रवाई।