गुना पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 24 अगस्त दोपहर को सर्किट हाउस में मीडिया से चर्चा की कहा, किसानों की फसले बर्बाद नष्ट हो चुकी है। जिन बीमा कंपनियों ने किसानों से पॉलिसी के नाम पर राशि ली है, वह बीमा कंपनिया किसानो को उनका हक दें। मैंने कलेक्टर से निवेदन किया है इस दिशा में सख्ती से काम करे, उन बीमा कंपनियों को लाए और किसानो का हक दिलाये।