गणेश महोत्सव पर जागृति मंच सारठ द्वारा शनिवार शाम 7 बजे मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और 5वें राउंड में युवाओं की टोली मटकी फोड़ने में सफल हुए। वहीं लक्की ड्रॉ में विजेता बने 5 लोगों को बतौर पुरस्कार LCD, कूलर, साइकिल, इंडैक्सन व घड़ी दिया गया और प्रतियोगिता को देखने सारठ व आस-पास गांवों से हजारों पुरुष व महिलाएं पहुंचे हुए थे और पुलिस भी तैनात थी