कोतवाली नगर के,गोरा बाजार में,बुधवार हिस्ट्रीशीटर आशीष तिवारी की,गिरफ्तारी को लेकर मौर्य समाज के हजारों लोग प्रदर्शन कर रहे थे,तभी प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के दौरान। कोतवाली नगर की पुलिस टीम ने अपने ही,नगर मजिस्ट्रेट को ही धक्का के दिया,जिसकी वजह से नगर मजिस्ट्रेट भी आहत हुए,इस पूरी घटना का वीडियो,सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।जो चर्चा का विषय बना हुआ है।