मानसी प्रखंड अंतर्गत बलहा पंचायत के बलहा बाजार के पंचायत कार्यालय में राजस्व महाअभियान कि शिविर लगाया गया है। जिसमें 225 लोगो ने जमीन से संबंध दस्तावेज के साथ अपना अपना शिविर में आवेदन जमा किए है। वही शिविर में राजस्व कर्मचारी मो साबिर अंसारी ने सोमवार 4:00 बजे कहा कि राजस्व महाअभियान का शिविर लगाया गया था। जिसमें 225 रैयती ने संबंधित दस्तावेज के साथ आवेदन ज