हाइब्रिड मोड में आयोजित इस सम्मेलन में देश-विदेश के प्रख्यात शिक्षाविदों, नीति-निर्माताओं, शोधकर्ताओं और शिक्षा नेतृत्वकर्ताओं ने भाग लेकर उच्च शिक्षा की भावी दिशा पर विचार-विमर्श किया। सम्मेलन का उद्घाटन सरदार पटेल विश्वविद्यालय यानी एसपीयू मंडी कुलपति प्रो. ललित कुमार अवस्थी द्वारा किया गया। उन्होंने प्रथम सत्र में विशिष्ट पैनल सदस्य के रूप में भाग लिया।