चुनार थाना क्षेत्र के बहेरा गांव स्थित रपटे पर पैर फिसल कर जरगो नदी में गिरने से 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई। मृतक रितेश पुत्र राम प्रसाद 10 वर्ष अपने नाना की तेरहवीं में शामिल होने के लिए आया था। वह अपने मामा के साथ सामान लेने जा रहा था कि रपटे पर पहुंचने पर उसका पैर फिसल गया और वह जरगो नदी में गिर गया। जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई।