SSP अयोध्या डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देशन में कोतवाली अयोध्या पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए वाहन चोरी और अन्य अपराधों में शामिल दो अपराधियों को "वाहन चोर गैंग डी" में सूचीबद्ध किया है, अभियुक्त गण राजू यादव निवासी पचई का पुरवा गंजा थाना पूरा कलंदर और रवि यादव निवासी गढ़ी का पुरवा सरैठी थाना कोतवाली अयोध्या के विरुद्ध "वाहन चोर गैंग डी" में सूची बद्ध किया गया है।