पान बिहार उज्जैन गरोठ सड़क निर्माण कंपनी की लापरवाही साफ देखने को मिल रही है ग्राम बच्चू खेड़ा में जैथल नारायण मार्ग के लिए सड़क निर्माण कंपनी ने सर्विस लेन रोड तो बना दिया लेकिन बिना मुंडेर वाले कूऐ की और ध्यान नहीं दिया नाही प्रशासन के किसी जवाबदारों ने इस और ध्यान दिया जबकि कई बार सुनने में आया है ।