सालों से बंद पड़ी ये यू स्पेशल जिसकी चिंता ना AAP की सरकार ने की और ना ही कांग्रेस की सरकार ने की। मुझे खुशी है कि भाजपा सरकार ने अपने छोटे से कार्यकाल में फिर से दिल्ली विश्वविद्यालय में वो रौनक बढ़ाई जिसमें यू-स्पेशल के माध्यम से बच्चे घर से विश्वविद्यालय तक और विश्वविद्यालय से घर तक आ-जा सकेंगे।