जिला पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्र सिंह मीना IPS ने सोमवार शाम 7:30 जानकारी देते हुए बताया कि वांछित अपराधियो की दस्तयाबी हेतु पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना बीजराड़ मय टीम व पुलिस थाना गिराब पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मान्नीय जेएम न्यायालय चौहटन से जारी स्थाई गिरफतारी वारंट सरकार बनाम पांचराजसिंह सेशन...।