डिंडौरी के आईटीआई में यातायात पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाते हुए छात्र छात्राओं को बुधवार दोपहर 3:00 राहवीर योजना, कैशलेस योजना, हिट एंड रन मामला सहित यातायात नियमों की जानकारी देते हुए यातायात नियमों से संबंधित पंपलेट बांटे । दरअसल यातायात थाना प्रभारी सुभाष उइके ने छात्र छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए नियमो का पालन करने का संदेश दिया ।