हलसी अंचल में 9 सितंबर को दो पंचायतों भनपुरा एवं बल्लोपुर में राजस्व महा अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन होगा. रविवार के अपराह्न 8:30 बजे अंचलाधिकारी अंजलि ने बताया कि भनपुरा पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय भनपुरा में एवं बल्लोपुर पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बल्लोपुर में शिविर आयोजित होगा. 70 प्रतिशत से अधिक जमाबंदी पंजी का वितरण हो चुका है.