मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के दुबियाखाड टोल प्लाजा के पास मंगलवार रात 9 बजे सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे बेहतर इलाज के लिए एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया है। दोनों चचेरे भाई बताए गए हैं। उनकी पहचान सतबरवा के खामडीह गांव के रहने वाले छोटू चौधरी और रॉबिन चौधरी के रूप में हुई है। रॉबिन चौधरी की मौत हो गई है।