त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के चिलौनी पुल के पास एक युवक ने बुजुर्ग दुकानदार पर चाकू से हमला कर दिया। आरोप है कि युवक फ्री में गुटखा मांग रहा था, मना करने पर धमकी देकर चला गया और कुछ देर बाद दो साथियों संग लौटकर हमला कर दिया। घायल दुकानदार की पहचान डपरखा वार्ड-24 निवासी 56 वर्षीय अनंतलाल सरदार के रूप में हुई है। घटना के बाद आरोपी फरार हैं, पुलिस जांच में जुटी