कोतवाली नानपारा अंतर्गत अगैया निवासी राम फेरन चौहान पुत्र छेदी चौहान के मकान में गुरुवार सुबह पांच बजे आग लग गई। आग लगने से राम फेरन चौहान के फूस का छप्पर जल गया। वहीं मकान में सो रहे राम फेरन चौहान (45) और बेटी पूनम (18) जलकर झुलस गई। आसपास के लोगों ने परिवार के लोगों को घर से बाहर निकाला। इसके बाद फूस के मकान में आग बुझाया।