फरसगांव क्षेत्र में सोमवार को नवाखानी पर्व धूमधाम से मनाया गया। बस्तर संभाग के बुजुर्गो के अनुसार यह परम्परा क्षेत्र में वर्षो से मनाई जा रही है। वही ग्राम भुमका में 375 सदस्य वाले संयुक्त निषाद परिवार ने एकत्रित होकर नयाखानी पर्व को मनाया,जो पिछले चार पीढ़ी से इस परम्परा को मनाते आ रहे हैं।निषाद परिवार ने अपने ईस्ट देवी देवताओं को नए धान की बाली अर्पित किए।