बुधवार दोपहर 1:30 बजे के लगभग हरसूद तहसील के ग्राम झुम्मरखाली में भारतीय किसान संघ का एकदिवसीय अभ्यास वर्ग का आयोजन किया गया। अभ्यास वर्ग झुम्मरखाली के नांदिया आश्रम पर संपन्न हुआ। जिसमें रमेश दांगी, रेवाराम भाईड़िया, धर्मचंद गुर्जर, राधेश्याम चांचरिया एवं सुभाष पटेल द्वारा क्षेत्र के किसानों को संबोधित किया गया।