शुक्रवार सुबह ईद मिलादुन्नबी पर जिले भर में जगह-जगह जुलूस निकालने के साथ कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान पैगंबर हजरत मोहम्मद की शान में नातिया कलाम पढ़े गए।मोरवा में भी गौसलवारा जामा मस्जिद से जश्ने ईद मिलादुन्नबी बारह रबीउल अव्वल का जुलूस हजरत मोहम्मद सल्लाहु ताला अलैहि वसल्लम की शान में नातिया कलाम पढ़ते हुए अंजुमनों द्वारा निकाला गया।