उदयपुर जिले के भटेवर में खोखरवास जाने वाले मार्ग से लेकर रेलवे पुलिया तक करीब 1 किमी दायरे में हाइवे ऑथोरिटी एवं जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता के चलते सड़क के दोनों तरफ खेतो में बरसाती पानी भरा हुआ है। बरसाती पानी किसानों के लिए आफत बनकर फसले चौपट हो गई है। इस समस्या से परेशान किसानों ने सोमवार शाम 5 बजे पानी मे खड़े रहकर प्रदर्शन किया।