राजगढ़ थाना क्षेत्र के भावा। डढ़िया। रामपुर 33। कुंदरुफ और पचोखरा सहित अन्य गांव में। सोनकर समुदाय के लोग बड़े पैमाने पर सूअर पालन कर रहे हैं। जिसमें एक अज्ञात बीमारी फैल गई है जिसके कारण कुछ ही घंटे में सुअरों की मौत हो जा रही है। सुअरों में कपकपी के साथ बुखार की समस्या देखी जा रही है। मंगलवार की दोपहर 2:00 बजे। पशु डॉक्टर ने कहा कि स्वाइन फ्लू हो सकता है।