चतरा जिले के विभिन्न गांवों में प्राकृतिक पर्व करम पूजा धूमधाम से गुरुवार को सम्पन्न हो गया।इस दौरान पंडितों ने गुरुवार के 12 बजे बताया कि बहने 12 घंटा निर्जला उपवास रख करम डाली कि पूजा अर्चना किया। साथ ही भाई के लंबी उम्र की कामना की।महिलाएं करम पूजा के बाद कांशियों खुशियों हे,की भरी भादो समेत करम गीत तथा झूमर गीत पर जमकर ठुमके लगाए।