डंडखोरा में पुलिस ने गुप्त सूचना पर दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन शराब तस्कर को 26.340 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं डंडखोरा पुलिस ने शुक्रवार की संध्या लगभग 05 से 06 बजे के बीच सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि छोटू कुमार, नरेश कुमार खरवार व सैरुल को 26.340 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। साथ ही दो मोटरसाइकिल भी जप्त किया।