बड़वानी के राजघाट नर्मदा किनारे लगी किसानो की 7 मोटरों से चोरों ने मोटर काट कर कापर तार चोरी होने का मामला आज शनिवार दोपहर 3 बजे प्राप्त जानकारी अनुसार किसानों के कापर तार चोरी होने के कारण किसान परेशान हो रहे हैं।किसान कपास और अन्य फसल बोने की तैयारी कर रहे हैं तो अनेकों किसानों ने बोवनी भी कर चुके हैं। शिकायत पर पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू की है।