चान्हो प्रखंड के होंदपिडी में शुक्रवार सुबह तीन बजे लगातार दूसरे दिन हाथियों के झुंड के द्वारा उत्पात मचाया गया है। बताया जा रहा है कि 17 हाथियों का झुंड बेंयसी के आसपास के गांव में डेरा जमाए हुए हैं इस बैच होंदपिडी में बत्ती उरांव, रजनी उरांव, बिसमनी उरांव, के घर को तोड़ कर घर मे रखे अनाज खा गए पीड़ितों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और फॉरेस्ट विभाग से तत्काल...