मंझवे के पास तेज रफ्तार ऑटो ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण दुर्घटना में ऑटो पर सवार एक साथ लखीसराय इंजीनियर कालेज के तीन छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई ,जबकि तीन छात्र बुरी तरह घायल हो गया, जिसमें एक को पटना रेफर किया गया। सूचना के बाद सदर अस्पताल पहुंचे परिजन गुरुवार की दोपहर 2:00 बजे शव को लेकर रवाना हो गए।