गुरुवार को करीब दो बजे सिसाना गांव के निकट एक ट्रैक्टर ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी पर सवार मुजफ्फरनगर के हुसैनपुर कला गांव के अयान, महबूब और वकीला घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया।