शिकोहाबाद में बारिश ने नगर पालिका के दावों की पोल खोल दी है। लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा नालों की सही से सफाई न होने के कारण पूरे नगर में जगह-जगह जलभराव हो गया है। उन्होंने कहा थाना और तहसील कार्यालय के सामने भी तालाब जैसा नज़ारा है।एटा रोड, एटा चौराहा, सर्विस रोड और शंकरपुरी जैसे इलाकों में लोगों के घरों तक में पानी घुस गया है।